नहर में बोरे में बांधकर फेंका मिला था युवक का शव। पहले पुलिस ने बताया था युवती का शव, लेकिन बाद में पीएम में पता चला कि शव युवक का है।
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र में 03 सितंबर 2023 को गोकुलपुर गांव के पास सरयू नहर में बोरे में मिले युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसकर युवक की हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस अब सबसे पहले उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश में जुट गई है।
गोकुलपुर के पास नहर में मिला था शव
गोकुलपुर गांव के निकट सरयू नहर पर बनी पुलिया के नीचे 03 सितंबर की सुबह ग्रामीणों ने एक बोरा उतराते देखा। जिससे दुर्गंध उठ रही थी। दुबौलिया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बोरे को पानी से बाहर निकाला। बोरे को खोला तो देखा उसमें शव था। उसका हाथ, पैर व कमर रस्सी से बंधा हुआ था। शव से काफी दुर्गंध उठ रही थी। प्राथमिक जांच में पुलिस ने युवती का बताते हुए पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन, पोस्टमार्टम में पता चला कि शव किसी युवक का है। शव फूलने व चेहरा सड़ने की वजह से शिनाख्त नहीं हो पाई है।
क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके गले की दोनों हड्डी टूटी है। जुबान भी बाहर निकलकर दांत के नीचे दबी थी। आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक गला कसकर हत्या की गई, उसके बाद शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया।
सीओ कलवारी कर रहे जांच
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सीओ कलवारी विनय चौहान को इस मामले की जांच सौंपी गई है। शव की पहचान करने में चूक कैसे हुई, इसकी जांच कराई जाएगी। जिसकी लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Click Here👎
👉UP News: सूबे के इस पूर्व उप मुख्यमंत्री को भाजपा भेज रही राज्यसभा, जानिए कौन है
👉One Nation One Election: भारत में चार बार एक साथ हुए हैं लोकसभा व विधानसभा के चुनाव, जानिए कब
👉Basti News: यह है उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का बस्ती भ्रमण कार्यक्रम
👉Basti News: यज्ञ कर आर्य समाज ने दिया वेदों की ओर लौटो का संदेश
👉Basti News: मांगों को लेकर शिक्षामित्रोें ने सांसद हरीश द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन
0 Comments