Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: कानून व्यवस्था व जनसमस्याओं के निस्तारण पर रहेगा जोर: जिलाधिकारी अंद्रा वामसी

2011 बैच के आईएएस अंद्रा वामसी पूर्व में झांसी एवं कुशीनगर जिले के जिलाधिकारी रह चुके हैं...

andra-vamsi-2

बस्ती (यूपी)। अंद्रा वामसी ने बस्ती में बुधवार दोपहर जिलाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया। वह यहां आने से पूर्व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पद पर लखनऊ में कार्यरत थे। सर्किट हाउस पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तथा एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। पुलिस जवानों द्वारा जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।

aandra-vamsi-1

उसके पश्चात उन्होंने कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने सभी प्रकार के रजिस्टर प्रस्तुत करते हुए आवश्यक जानकारी दी। अपनी प्राथमिकताओं के संबंध में नवागत जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता पर लागू करना है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं का निस्तारण पर जोर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 2011 बैच के आईएएस अंद्रा वामसी पूर्व में झांसी एवं कुशीनगर जिले के जिलाधिकारी रह चुके हैं।

इस अवसर पर सीडीओ, एडीएम, सीआरओ के साथ उप जिलाधिकारी विनोद पांडे, आशुतोष तिवारी, जीके झा, डिप्टी कलेक्टर मनोज प्रकाश, शत्रुघ्न पाठक, रमेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी मो. मुजतवा, ओएसडी बजरंगबली पांडे, सूर्यलाल, सहायक कोषाधिकारी सुभाष चन्द दुबे, गुलशन कुंवर, शशिकांत, अखिलेश पाठक, चीफ कैशियर अनिल पाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में अन्य अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। 

Click Here👎

👉UP News: यूपी राजभवन में इस दिन जरूरतमंद को मिलती है सब्जी की पोटली

👉UP News: राज्यपाल ने कहा, उत्तर प्रदेश में शुरू होगी शराबबंदी की मुहिम, जानें कब से

👉Indian Team for World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप की टीम का ऐलान

Post a Comment

0 Comments