Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: निःशुल्क आयुष हेल्थ चिकित्सा शिविर में 461 मरीजों का उपचार

ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है। ऐसे मरीज जो आर्थिक कारणों से अस्पताल नहीं जा पाते, उनके लिए यह वरदान साबित होगा।

health-camp

बस्ती (यूपी)। कुदरहा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय उमरिया में निःशुल्क आयुष हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 461 मरीजों का उपचार कर परीक्षण करने के साथ ही निःशुल्क औषधि भी वितरित की गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित शिविर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी मिश्र के निर्देश पर आयोजित किया गया। शिविर के संयोजक आयुष नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. वीके वर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के प्रभारी डॉ. फैज वारिस ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जनपद में मॉडल के रूप में दो गांव चयनित किए गए हैं, जिनमें बिहरा और कुदरहा विकास खंड का उमरिया गांव है। बिहरा में सफल शिविर का संचालन किया जा चुका है। शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है। ऐसे मरीज जो आर्थिक कारणों से अस्पताल नहीं जा पाते उनके लिए यह वरदान साबित होगा।

नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. वीके वर्मा ने बताया कि मॉडल गांवों में स्वास्थ्य से संबंधी सभी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीणों में स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। डॉ. वीके वर्मा ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकोें ने हिस्सा लिया और दंत रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग आदि के चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया।

शिविर को संपन्न कराने में ग्राम प्रधान ओंकार सिंह चौधरी, शिक्षकोें और स्थानीय नागरिकों ने योगदान दिया। शिविर में डॉ. फैज वारिस, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. रजनी यादव, डॉ. जयराम पटेल, राम प्रकाश गुप्ता, अनुपम, राकेश चौधरी, प्रदीप, जय सिंह, शालिनी साहू, राकेश मणि त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र, हरीश चंद्र, दीनबंधु, फार्मासिस्ट दीनानाथ वर्मा, चांदनी वर्मा, सुनीता, सीमा, एएनएम, आशा बहू,  आदि शिविर के संचालन में योगदान दिया।

Click Here👎

👉Basti News: कानून व्यवस्था व जनसमस्याओं के निस्तारण पर रहेगा जोर: जिलाधिकारी अंद्रा वामसी

👉Indian Team for World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप की टीम का ऐलान

👉Viral News: माल ढुलाई में हो रही थी दिक्कत तो खरीद ली दो मालगाड़ी


Post a Comment

0 Comments