Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: एक वर्ष में ढाई लाख रुपये से अधिक के जमा पर विभागों को जीएसटी देना अनिवार्य। It is mandatory for departments to pay GST on deposits of more than Rs 2.5 lakh in a year

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा कि माह की 10 तारीख तक जीएसटी न जमा करने पर कार्यालयाध्यक्ष या आहरण, वितरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जुर्माना अदा करना होगा। It is mandatory for departments to pay GST on deposits of more than Rs 2.5 lakh in a year
basti-gst

बस्ती (यूपी)। विभाग द्वारा ढाई लाख रुपये से अधिक का भुगतान एक वर्ष में करने पर जीएसटी जमा करना अनिवार्य है। शासन के इस निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा कि माह की 10 तारीख तक जीएसटी न जमा करने पर कार्यालयाध्यक्ष या आहरण, वितरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जुर्माना अदा करना होगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में आहरण-वितरण अधिकारियों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया कि जिले में लगभग सभी विभागों ने जीएसटी में पंजीयन करा लिया है। इसमें 90 प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतें भी शामिल है परन्तु उनके द्वारा नियमित जीएसटी नहीं जमा किया जा रहा है। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों से भी जीएसटी कटौती सुनिश्चित कराएं।

उपायुक्त वाणिज्यकर उपेन्द्र यादव ने बताया कि जनपद में जीएसटी में सेवा क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक टीडीएस जमा हो रहा है, जिसमें सर्वाधिक योगदान अनुबंध पर कराये जा रहे कार्यों एवं परियोजनाओं का है। उन्होने बताया कि पूरे वित्तीय वर्ष में ढाई लाख रूपये से अधिक की धनराशि ठेकेदार/फर्म को भुगतान करने पर जीएसटी जमा करना अनिवार्य है। जीएसटी का निर्धारण अनुबंध की सम्पूर्ण धनराशि पर निर्भर करता है। यदि भुगतान कई बार में किया जाता है परन्तु धनराशि ढाई लाख रूपये से अधिक है तो जीएसटी की कटौती की जायेंगी। माह में किए गए भुगतान पर जीएसटी की धनराशि अगले माह की 10 तारीख तक पोर्टल के माध्यम से जमा किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने बताया कि पंजीयन के लिए विभागीय टैन तथा आहरण-वितरण अधिकारी का पैन नम्बर अनिवार्य है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर तथा वैद्य ई-मेल भी होना चाहिए। कार्यशाला में चार्टेड एकाउंडेन्ट अजीत चौधरी ने जीएसटी जमा करने के तौर तरीको पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यशाला में मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, उपायुक्त प्रभाकर सरोज, एसआईसी डॉ. एससी कौशल, सीएमएस डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. रामप्रकाश, डिप्टी सीएमओ डॉ. जयसिंह, एसओसी हरीशचन्द्र, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र वर्मा, एडी रेशम रितेश सिंह, एएमए विकास मिश्रा, आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Click Here👎

👉UP News: मुख्यमंत्री ने देवरिया कांड में एसडीएम, सीओ समेत कई पर की कार्रवाई

👉Basti News: हाइवे किनारे मानक के विपरीत खुली शराब की दुकानों पर होगी कार्रवाई: डीएम

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments