Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनेगी सरदार पटेल की जयंती

Basti News: राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनेगी सरदार पटेल की जयंती

बस्ती (यूपी)। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी ने दी है। उन्होंने डीआईओएस, बीएसए, क्रीडाधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पत्र भेजकर शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। 

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। 9 बजे विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होगी। दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। 1 बजे वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे राजकीय इण्टर कालेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। श्रम विभाग द्वारा अपरान्ह 4 बजे विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments