Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 18 October 2023 (Horoscope Today) आज का राशिफल 18 अक्तूबर 2023

Aaj ka Rashifal 18 October 2023 (Horoscope Today) आज का राशिफल 18 अक्तूबर 2023। जानिए 18 अक्टूबर 2023 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग करें मां भगवती की उपासना

राशिफल

मेष: मन अचानक परेशान रहने लगेगा। मानसिक परेशानी, सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, खर्च को लेकर परेशानी हो सकती है। सोच थोड़ी नकारात्‍मक हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है।

वृषभ: आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अभी भी मध्‍यम है। व्‍यवसाय बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की आराधना करते रहें।

मिथुन: स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम में आपको भी ध्‍यान देना पड़ेगा। संतान पक्ष से कुछ खराब स्थिति न हो, इसका ध्‍यान रखिएगा। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। पराक्रमी बने रहेंगे आप। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कर्क: स्थिति अच्‍छी दिख रही है। भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बेहतर दिख रही है। घर में थोड़ा सा ड्राइनेस रहेगा। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

सिंह: स्थिति जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचाव तंत्र भी आपका मजबूत नहीं है, कमजोर पड़ गया है। प्रेम और संतान पर भी ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक लाभ होता रहेगा। तांबे की कोई वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या: जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। शादी तय हो सकती है। अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला: शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। मन थोड़ा खिन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर परेशान रहेंगे। कुछ होगा नहीं। प्रेम और व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक: भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु: स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा सा ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी भी संभव है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर: स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सुधर चुकी है। संतान और व्‍यवसाय मध्‍यम है। रोजी-रोजगार के लिए यह समय अच्‍छा कहा जाएगा। पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम रंग जरूर लाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ: आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन की प्राप्ति होगी। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। अभी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार ठीक है। प्रेम थोड़ा मध्‍यम है। गणेश जी की आराधना करें।

मीन: सितारों की तरह चमक रहे हैं। प्रेम बहुत पास आ चुका है। संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। समीपता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छे की ओर अग्रसर है। प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

संपर्क सूत्र नंबर 9628203064.8948895542

Post a Comment

0 Comments