Basti News: बस्ती शहर के पचपेड़िया मोहल्ले में चला सफाई अभियान
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर पालिका परिषद बस्ती के पचपेड़िया मोहल्ले में बुधवार को सफाई अभियान चलाया गया। सफाई निरीक्षक विकास मिश्रा की अगुवाई में नालियों में जमा सिल्ट को निकाला गया और फुटपाथ में किनारे उगी झाड़ियों को भी काटा गया।
बता दें कि पचपेड़िया मोहल्ले में कई जगह नालियां चोक होने से जल निकासी में समस्या आ रही थी। इधर हाल के दिनों में हुई बारिश के बाद नाली में काफी ऊपर तक सिल्ट जमा हो गई थी। इस समस्या का समाधान करने सफाई निरीक्षक विकास मिश्रा की अगुवाई में नगर पालिका की टीम पहुंची और नालियों को साफ किया।
0 Comments