Comments

Aaj ka Rashifal 27 October 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 27 अक्तूबर 2023

Aaj ka Rashifal 27 October 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 27 अक्तूबर 2023 । जानिए 27 अक्टूबर 2023 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग जानिए मेष से लेकर मीन तक अपने राशियों का हाल

राशिफल

मेष: अपनों के साथ की वजह से बिगड़े हुए काम भी बनते नज़र आ रहे हैं। व्‍यवसायिक स्थिति सुदृढ़ है। बहुत अच्‍छी स्थिति है व्‍यापार की। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ: अभी शारीरिक स्थिति मध्‍यम ही बनी हुई है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है। पूंजी निवेश अभी रोककर रखें। गणेश जी की आराधना करते रहें।

मिथुन: जीवन में जिसकी जरूरत थी उसकी उपलब्‍धता होगी। सामाजिक कद आपका बढ़ रहा है। समाज में सराहे जा रहे हैं, अच्‍छी स्थिति है। प्रेम और संतान पर थोड़ा ध्‍यान दें। व्‍यवसाय और स्‍वास्‍थ्‍य काफी अच्‍छा है। मां काली की आराधना करते रहें।

कर्क: मन परेशान रहेगा। कुछ अच्‍छा नहीं लगने की स्थिति रहेगी। शारीरिक स्थिति में भी बहुत निस्‍तेजता के शिकार रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग ठीक रहेगी। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

सिंह: स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य का मामला थोड़ा सा मध्‍यम जरूर है लेकिन बाकी सारी स्थिति सही चल रही है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी बेहतर है। भगवान विष्‍णु की आराधना करते रहें।

कन्‍या: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम, व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापारिक लाभ हो रहा है। अच्‍छी स्थिति बनती जा रही है। शनिदेव की आराधना करते रहें।

तुला: स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी प्रेम, व्‍यापार, संतान सब अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की आराधना करते रहें।

वृश्चिक: अभी जोखिम भरा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी हो चुकी है। गणेश जी की अराधना करें। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु: रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम और संतान की स्थिति भी पहले से काफी सुधर चुकी है। एक अच्‍छा समय कहा जाएगा। रंगीन बने रहेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। गणेश जी की आराधना करें।

मकर: शत्रु पक्ष दबाव बनाने की कोशिश करेगा लेकिन कुछ कर नहीं पाएगा। आप स्‍वयं ही आगे बढ़ेंगे और वो स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम-व्‍यापार मध्‍यम है और धीरे-धीरे ठीक होने की ओर जा रहा है। मां काली की आराधना करते रहें।

कुंभ: भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मन परेशान रहेगा लेकिन लेखकों, कवियों, विद्यार्थियों के लिए एक अच्‍छा समय कहा जाएगा। व्‍यापारिक लाभ होता दिख रहा है। गणेश जी की आराधना करते रहें।

मीन: भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि, मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, थोड़ा गृहकलह रहेगा बाकि प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

संपर्क करें

पंडित देवस्य मिश्र

ज्योतिषाचार्य बस्ती, उत्तर प्रदेश

सम्पर्क सूत्र- 9628203064, 8948895542, 7565092000

Post a Comment

0 Comments