Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: राजस्व, फौजदारी व स्टांप के 18 हजार मुकदमे निस्तारित

Basti News: राजस्व, फौजदारी व स्टांप के 18 हजार मुकदमे निस्तारित


बस्ती (यूपी)। जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने बताया है कि जनपद में माह अक्टूबर में संचालित अभियान में राजस्व, फौजदारी, स्टांप के 18000 मुकदमे निस्तारित किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि माह नवंबर में कुल 20000 मुकदमो के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने संबंधित पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दोनों पक्षों को भली-भांति सुनकर स्पीकिंग ऑर्डर पास करें तथा विधिक प्रक्रिया का पालन करें। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 23 तक कल 35192 मुकदमे स्वयं उनके, एडीएम, सीआरओ, सभी उप जिलाधिकारी तहसीलदार तथा नायक तहसीलदार के न्यायालयों में लंबित था। पूरे माह में कुल 892 मुकदमे दायर हुए। इस प्रकार कुल 36084 लंबित वाद थे। उन्होंने बताया कि चकबंदी के कुल 4124 मुकदमे है जिसमें से माह में 831 मुकदमों का निस्तारण किया गया।

Post a Comment

0 Comments