Comments

6/recent/ticker-posts

Big Basti News: 13 ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त, किए गए ब्लैक लिस्टेड

Big Basti News: 13 ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त, किए गए ब्लैक लिस्टेड


बस्ती (यूपी)। जनपद में पीडब्ल्यूडी विभाग के लखनऊ, गोरखपुर तथा बस्ती क्षेत्र में पंजीकृत 13 ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने दी है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रमुख अभियंता लखनऊ से पंजीकृत में गोविंद माधव, न्यू हवेली डाकखाना, बस्ती, जनार्दन पाठक, ग्राम खरहटिया, पोस्ट शंकरपुर, बस्ती, मेसर्स ए0टी0कंस्ट्रक्शन, गोरखपुर क्षेत्र में पंजीकृत मे. शिव शक्ति कंपनी, में .शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी, में .चौधरी कंस्ट्रक्शन, ग्राम रमवापुर, पोस्ट पकड़ी धौरहरा, बस्ती, मे तारा कंस्ट्रक्शन, आवास विकास कॉलोनी , बस्ती, में शिक्षा शक्ति कंस्ट्रक्शन, ग्राम गाना, पोस्ट गायघाट कलवारी, प्रेम सागर गुप्ता, ग्राम गौरा, पोस्ट कप्तानगंज, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह तथा संजय कुमार सिंह शामिल है।

Post a Comment

0 Comments