Basti News: सड़क पर मवेशी दिखे तो संभल जाएं, नहीं तो आफत में पड़ सकती है जान
बस्ती (यूपी)। अगर आप बाइक या किसी अन्य वाहन से सफर कर रहे हैं और सड़क पर कोई छुट्टा या पालतू पशु दिखता है। तो सावधान रहने की जरूरत है। अन्यथा जान आफत में पड़ सकती है। रुधौली थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। जिसमें सड़क पर घूम रही बकरी को बचाने के फेर में बाइक सवार दंपती गिरकर घायल हो गए। इलाज के दौरान सिर में चोट लगने की वजह से पत्नी की मौत हो गई।
घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र के बारीजोत के पास सड़क पर बाइक के सामने अचानक बकरी आ जाने से बाइक दंपती अनियंत्रित होकर गिर गए। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रुधौली के शांति नगर वार्ड निवासी रमेश गुप्ता उर्फ पप्पू अपनी पत्नी ज्ञानमती के साथ बाइक से खलीलाबाद से रुधौली अपने घर पर आ रहे थे।
रुधौली थाना क्षेत्र के बारीजोत के पास उनकी बाइक के सामने अचानक बकरी आ गई। बकरी को बचाने के फेर में बाइक अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई। हादसे में 40 वर्षीय ज्ञानमती को सिर पर गंभीर चोट आई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद लिखित सहमति लेकर पुलिस ने अपनी आगे की कार्रवाई पूरी की।
0 Comments