Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: मालगाड़ी की चपेट में आने से झारखंड के एक ही परिवार के तीन की मौत

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-लखनऊ रेलखंड के टिनिच व गौर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात दर्दनाक हादसे में झारखंड के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह सभी रेल ट्रैक पार कर रहे थे कि उसी समय मालगाड़ी आ गई और मासूम समेत तीन मालगाड़ी की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।

बस्ती (यूपी)। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-लखनऊ रेलखंड के टिनिच व गौर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हो गई। यह सभी रेल ट्रैक पार कर रहे थे कि उसी समय मालगाड़ी आ गई और मासूम समेत तीन मालगाड़ी की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। हादसे में जिंदा बची महिला पिता, पति और बेटे को खोकर बदहवास है। पुलिस का कहना है उसकी स्थिति सामान्य होने के बाद ही घटना के संबंध में और जानकारी मिल पाएगी।

हादसा पूर्वोत्तर रेलवे के टिनिच व गौर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात करीब आठ बजे हुआ। रविवार की रात गौर से बस्ती की तरफ डाउन मालगाड़ी जा रही थी। कैथोलिया गांव के सामने ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर पांच वर्षीय मासूम समते तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि परिवार के साथ जा रही एक महिला सुरक्षित बच गई।

मालगाड़ी के चालक ने टिनिच स्टेशन पर हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान शव के पास से एक झोले में कपड़े और अन्य सामान मिले। हादसे में जिंदा बची आरती ने रोते-बिलखते मृतकों की शिनाख्त झारखंड के रांची जिले के पल्हिया कला निवासी पिता मुन्नी लाल, पति सुनील और पांच वर्षीय बेटे पिंटू के रूप में की।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर आरपीएफ, गौर थाने की पुलिस के साथ उन्होंने भी मौके का निरीक्षण किया। काफी प्रयास के बाद आरती ने मृतकों का नाम और पता बताया। बताया जा रहा है कि यह सभी क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर काम करते थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जांच में आगे जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments