मुरादाबाद में सरकारी नल से 'दूध' निकलने पर लगे जयकारे, बोतलों में भरकर ले गए लोग
मुरादाबाद के हैंडपंप से पानी की जगह आने लगा सफेद रंग का तरल पदार्थ
लोगों ने दूध बताकर उसे भरना शुरू किया, लगने लगे भगवान शिव के जयकारे
मुरादाबाद (यूपी)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सरकारी नल से सफेद पानी निकलने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है। नल से निकल रहे सफेद पानी को लोग बर्तन, पॉलीथीन में भरकर ले गए और पीया भी। हालांकि, जानकारों का मानना है कि वह दूध नहीं है, रंग सफेद होने से तरल में दूध होने का भरम हो गया है। कुछ इसे केमिकल रिएक्शन तो कुछ इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं।
उधर, मौके का माहौल काफी रोचक हो गया है। पहुंचे लोग भगवान शिव के जयकारे लगाने लगे। देखते ही देखते चारो तरफ 'ऊं नम: शिवाय' का जाप शुरू हो गया। अंधविश्वास में फंसकर लोग चापानल से सफेद पानी बोतलों में भरकर ले जाने लगे। कुछ लोग तो इस पानी को वहीं पीने भी लगे। जबकि, डॉक्टरों ने इस प्रकार के पानी को पीने से लोगों को मना किया है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है।
रविवार को भी भारी संख्या में लोग सफेद पानी को भरने इस नल पर पहुंचे, लेकिन वहां पर साफ पानी निकला। इसके बाद से लगातार चमत्कार की चर्चा चारो तरफ हो रही है।
कारण का नहीं चल पाया पता
नल से सफेद पानी निकलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कहीं किसी ने नल में किस प्रकार का केमिकल डालकर बदमाशी तो नहीं की? यह सवाल भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि, अंधविश्वास में फंसकर लोग इसे भगवान का चमत्कार बताते रहे। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया। नल से दूध निकलने की अफवाह फैलती चली गई। देखते ही देखते वहां हजारों लोग बोतल- बाल्टी के साथ पहुंच गए। हालांकि, केमिकल रिएक्शन की बात करने वाले लोग भी तय नहीं कर पाए कि सफेद पानी आने का क्या रहा। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने इसे दूध समझकर उपयोग शुरू कर दिया। भगवान शिव के जयकारे भी लगने लगे।
बस स्टैंड के नल पर घटी घटना
मुरादाबाद के मलारी बस स्टैंड पर यह घटना घटी। सरकारी नल से शनिवार की शाम अचानक सफेद पानी निकलने लगा। इसकी जानकारी शहर में आग की तरफ फैली। इसके बाद लोग इस सफेद पानी को दूध की तरह भरकर ले जाने लगे। घंटों तक नल से यह सफेद पानी निकलता रहा। हालांकि, किस केमिकल रिएक्शन के कारण इस प्रकार का सफेद पानी निकला, इसकी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। दरअसल, नल से आ रहे पानी को पीने वाले लोगों ने इसमें किसी प्रकार का गंध होने या इसके खारा होने से इनकार किया।
चमत्कार मान रहे हैं लोग
लोगों ने इसे भगवान शिव का चमत्कार बताकर इसे दूध साबित करने की कोशिश की। इसका उपयोग शुरू कर दिया। कई लोग इस दूध को पीते भी दिखाई दिए। अभी इस सफेद पानी निकलने के कारणों को लेकर कोई ठोस दावा नहीं किया गया है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इस प्रकार का पानी पीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए, इससे बचना चाहिए।
आखिर पानी का रंग हो गया साफ
बिलारी के बस स्टैंड स्थित सरकारी हैंड पंप से शनिवार को सफेद दूध की तरह पानी निकालने की अपवाह के बाद भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। लोग पानी भरने यहां पहुंचे थे। इस बीच अंधविश्वासी लोगों ने भगवान के जयकारे के नाम भी लगे पानी को दूध बताया। कुछ लोग पानी को बोतलों में भरकर ले गए। दूध समझकर उसे पीना शुरू कर दिया था, लेकिन रविवार को दूसरे दिन हैंड पंप से सादा पानी निकला। माना जा रहा है किसी ने हैंडपंप के भीतर कोई केमिकल डाला, जिसकी वजह से पानी सफेद रंग का हो गया था। इस मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments