Comments

6/recent/ticker-posts

SBI Sarvottam FD: sbi की ये योजना आपको दो साल में बना सकती है अमीर, मिल रहा है 7.9 प्रतिशत का ब्याज

sbi-sarvottam

SBI Sarvottam: भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र (public Sector) का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India: SBI) बड़ी ही आकर्षक योजना चला रहा है। इसका नाम sbi Sarvottam ( एसबीआई सर्वोत्तम) है। यह वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन: senior citizens) के लिए है। ऐसे में अगर आपकी उम्र 60 या इससे अधिक है तो यह खबर आपके लिए ही है। SBI सर्वोत्तम स्कीम में अधिकतम 7.90 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं, यह भी बताना होगा कि इस योजना में कई नियम हैं जिनका आपको पूरा करना जरूरी होगा।

पीपीएफ, NSC और पोस्टऑफिस की बचत योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI)  की sbi Sarvottam योजना सीनियर सिटीजन के लिए है। SBI सर्वोत्तम स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। इस योजना में अधिकतम 7.90 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। SBI की सर्वोत्तम योजना में पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस (post Office) की बचत योजनाओं (seving scheme) की तुलना में ज्यादा ब्याज दे रहा है। भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई की इस योजना का जो सबसे बड़ा फायदा है वह यह है कि यह सिर्फ एक साल और 2 साल की ही योजना है। ऐसे में इस स्कीम में निवेश कर के कम समय में आप बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं।

दो साल के जमा यानी एफडी पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में उपभोक्ताओं को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। जानना जरूरी है कि यह ब्याज दर आम लोगों के लिए है। जबकि, वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को इसी योजना पर 7.90 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। एक और नोट करने वाली बात यह है कि एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में आप समय पूरा होने से पहले रकम (fund) नहीं निकाल सकते। यह नॉन-कॉलेबल (non-callable) योजना है, जिसमें समय से पहले पैसा निकालने की सुविधा नहीं मिलती है। किसी विषम परिस्थितियों में अगर ऐसा यानी समय से पहले पैसा निकालने की जरूरत पड़ ही जाए तो तो चार्ज देना होगा।

इस योजना में है कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा

वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट पर सालाना यील्ड 7.82 प्रतिशत है। जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14 प्रतिशत है। 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क डिपॉजिट पर SBI वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल के लिए 7.77 प्रतिशत और 2 साल के लिए 7.61 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां यह बताना जरूरी है कि इस योजना में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है।

15 लाख से दो करोड़ तक कर सकते हैं निवेश

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में उपभोक्ता को कम से कम 15 लाख रुपये और अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक निवेश करने का विकल्प मिलता है। यह योजना उनके लिए उत्तम है जो हाल में सेवानिवृत्त (retired) हुए हैं और उन्हें पीएफ (provident fund) का पैसा आया हुआ है। वह एसबीआई की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। एक और बात इस योजना में 2 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का भी विकल्प है, लेकिन तब ब्याज 0.05 प्रतिशत कम हो जाता है। हालांकि, एसबीआई की सर्वोत्तम योजना में कब तक पैसा निवेश कर सकते हैं, इसकी जानकारी वेबसाइट पर नहीं दी गई है।

Post a Comment

0 Comments