Comments

6/recent/ticker-posts

Uttar Pradesh ka Mausam: प्रदेश में इन जिलों में अगले चार दिनों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि की भी आशंका

uttar-pradesh-ka-mausam

Uttar Pradesh Weather News: इन दिनों आसमान की तरफ देखने भर से अहसास होने लगता है मौसम कुछ अलग ही रंग दिखाने की कोशिश में है। अब तो मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है कि आने वाले 13 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य आंधी तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसा मौसम विभाग ने इसलिए किया है कि लोग सतर्क हो जाएं। वहीं, गेहूं की कटाई जल्दी कर लेने के साथ मौसम बदलने पर सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए चले जाएं जिससे किसी भी तरह की धन व जनहानि न हो। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, मध्य क्षेत्र और पश्चिमांचल समेत कई राज्यों में बिजली कड़कने और तेज बारिश होने की आशंका है। Uttar Pradesh Weather Update

मध्य प्रदेश में गिरे ओले अब यूपी की बारी

गुजरे 24 से 48 घंटे के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों मे ओले गिरने की भी खबरें आई हैं। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को ओले गिरने की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से सतर्क किया गया है।  हिमाचल प्रदेश में भी आने वाली 14 तारीख को तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा भी सक्रिय हो रहे नए विक्षोभ का असर अन्य समीपवर्ती राज्यों में भी देखने को मिल सकता है। Uttar Pradesh Weather Update

गर्मी से मिलेगी राहत, कटाई पर पड़ेगा असर

देश के पूर्व व मध्य भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं। ऐसे में मौसम में बदलाव से गर्मी से थोड़ी राहत तो मिल जाएगी, लेकिन उत्तर प्रदेश में इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है। ऐसे में अगर आंधी तूफान के साथ बारिश होती है तो इसका दुष्प्रभाव किसानों पर पड़ेगा। गेहूं की कटाई बाधित होने के साथ खेत में खड़ी फसल को नुकसान भी हो सकता है। फिलहाल अगले 1 हफ्ते तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। Uttar Pradesh Weather Update

सबसे गर्म जिला रहा यूपी का कानपुर

गर्मी किस कदर लोगों बेहाल करने लगी है यह बताने की जरूरत नहीं है। फिर भी आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का कानपुर सबसे गर्म जिला रहा। वहीं, अगले 4 से 5 दिन कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की आशंका के मद्देनजर उत्तर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। Uttar Pradesh Weather Update

Post a Comment

0 Comments