Comments

6/recent/ticker-posts

Good News: एक लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर घर लाएं यह धांसू कार, 22Kmpl की माइलेज, मंथली किस्त जानकर चौंक जाएंगे

maruti-suzuki-dezire

Good News: कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। मगर समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी कार ली जाए जो जेब पर भी बोझ न बने और लग्जरी फीचर्स भी मिल जाएं। सोसायटी में इम्प्रेशन भी टॉप पर रहे तो यह लेख आपके लिए ही है। क्योंकि जब आप कार खरीदने निकलते हैं तो सबसे बड़ी समस्या पैसों की ही आती है। लिहाजा लोग फाइनेंस पर कार लेने को अच्छा विकल्प मानते हैं। इसके कई फायदे हैं, एक तो फाइनेंस पर कार खरीदने से एकमुश्त मोटी रकम देने का बोझ नहीं पड़ता। तो दूसरा यह कि  आप हर महीने किस्त के रूप में थोड़ी-थोड़ी राशि का भुगतान करते हुए आसानी से कार की कीमत चुका सकते हैं।

यह कार आपकी विशलिस्ट में होनी चाहिए सबसे ऊपर

अगर आप मध्यम वर्ग से आते हैं तो आपको मारुति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई (LXi) बेहतर विकल्प हो सकता है। इस पर फाइनेंस की जो सुविधा है वह आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी। दरअसल, मारुति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई (LXi) इस कार का बेस मॉडल है। इस कार की ऑनरोड कीमत करीब 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मारुति डिजायर कार बेहतरीन माइलेज के लिए भी जानी जाती है। इस वजह से यह कार सड़क खूब देखने को मिल जाती है। इसका लुक भी बेहद शानदार है। इसी वजह से कॉम्पैक्ट सेडान को कामर्शियल सेगमेंट में भी खूब पसंद किया जाता है।

दिल जीत लेने वाला है इस कार का बेहतरीन माइलेज

मारुति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई (LXi) का माइलेज दिल जीत लेने वाला है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वैरिएंट में 22 Kmpl और सीएनजी वैरिएंट में 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का बताया जाता है। वहीं, मारुति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई (LXi) में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस मारुति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई (LXi) में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 PS का पॉवर और 113 Nm का टॉर्क देता है, जो अन्य किसी कार में ज्यादा पैसे खर्च करने पर ही मिल सकता है।

अब बात फाइनेंस और किस्त की

मारुति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई (LXi) पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत करीब 7 लाख 39 हजार 858 रुपये है। अगर आप एक लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर इसे फाइनेंस कराते हैं तो आपको 6 लाख 39 हजार 858 रुपये रुपये फाइनेंस यानी लोन कराना होगा। वहीं, अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है, तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 13,822 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। यह भी जानना जरूरी है कि फाइनेंस कराने पर आप करीब 1.63 लाख रुपये का ब्याज भरेंगे।

और भी हैं मारुति डिजायर की खूबियां

फीचर्स और खूबियों की बात करें तो मारुति डिजायर में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन तो है ही इसके साथ एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिररलिंक का सपोर्ट भी मिलता है। इस कार में चालक को लेकर 5 लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें लेदर कवर वाला स्टीरिंग व्हील, रियर ऐसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टिबल ओआरवीएम और 15-इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।

कैब टैक्सी में चलाने को बेस्ट है इसका CNG वैरिएंट

आजकल सबसे अधिक कैब टैक्सी में मारुति सुजुकी की डिजायर को ही देखा जा सकता है। यह कार सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी काफी अपडेटेड है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ एबीडी, ब्रेक असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments