Mobile Recharge Plans: मोबाइल फोन तो आजकल हर किसी के पास है। इसमें अधिकांश प्रीपेड कस्टमर हैं, जो हर 28 दिन पर मोबाइल को फिर से रिचार्ज करने के झंझट से दो चार होते ही रहते हैं। ऐसे में अगर आपको ऐसा रिचार्ज प्लान मिल जाए जो एक महीने से अधिक समय या एक साल तक बात करने से लेकर डाटा की सुविधा दे तो जाहिर है आपकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी। तो चलिए हम आपको BSNL, Jio, Airtel और Vi के सबसे किफ़ायती और अधिक समय तक चलने वाले प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए एक नज़र डालते हैं...
Jio (जिओ) के दीर्घकालिक प्लान्स:
प्लान का मूल्य: ₹155 (इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा, और 100 SMS प्रतिदिन)
प्लान का मूल्य: ₹2,999 (365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5GB डाटा प्रतिदिन, और 100 SMS प्रतिदिन)
Airtel (एयरटेल) के दीर्घकालिक प्लान्स
प्लान का मूल्य: ₹179 (28 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा, और 100 SMS प्रतिदिन)
प्लान का मूल्य: ₹3,359 (365 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5GB डाटा प्रतिदिन, और 100 SMS प्रतिदिन)
BSNL (बीएसएनएल) के दीर्घकालिक प्लान्स:
प्लान का मूल्य: ₹107 (इस प्लान में 20 दिनों की वैधता के साथ 3GB डाटा और 100 मिनट की वॉइस कॉलिंग मिलती है)
प्लान का मूल्य: ₹1,999 (365 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा प्रतिदिन, और 100 SMS हर रोज)
Vi (वोडाफोन आइडिया) के दीर्घकालिक प्लान्स
प्लान का मूल्य: ₹155 (28 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डाटा, और 100 SMS प्रतिदिन)
प्लान का मूल्य: ₹3,099 (365 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB डेटा प्रतिदिन, और 100 SMS प्रतिदिन)
जरूर जानें: मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के प्लान समय-समय पर बदलते रहते हैं। ऐसे में जब भी आप रिचार्ज करने के लिए प्लान को चुनें तो संबंधित मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्लान की मौजूदा स्थिति को जरूर चेक कर लें।
0 Comments