Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती लोकसभा चुनाव 2024 || 18.90 लाख मतदाता करेंगे 9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला || 23 को थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर || 25 को मतदान

basti-loksabha-election-2024-voters-will-decide-fate-of-9-candidates-noise-of-election-campaign-will-stop-on-23rd-voting-on-25th
बस्ती लोकसभा चुनाव 2024 || 18.90 लाख मतदाता करेंगे 9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला || 23 को थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर || 25 को मतदान

Basti Loksabha Election 2024 || लोकसभा चुनाव के छठें चरण के लिए बृहस्पतिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। बस्ती लोकसभा सीट पर छठें चरण में शनिवार 25 मई को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी तापमान उछाल पर है। उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रखी है, लेकिन मतदाता खामोश हैं। वहीं, उम्मीदवार अपने-अपने समीकरण से चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं, लेकिन असल परीक्षा 25 मई को होगी। जब बस्ती लोकसभा क्षेत्र के 18 लाख 90 हजार 356 मतदाता वोट डाल कर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रशासन भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। 

बस्ती मंडल की तीनों सीटों पर 25 को होगा मतदान

बस्ती मंडल की तीनों सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। इसमें बस्ती, संतकबीरनगर व डुमरियागंज की सीट शामिल है। बस्ती लोकसभा सीट की बात करें तो यहां चुनाव कराने के लिए मतदान कराने के लिए लगभग 11,364 कर्मचारी लगाए जाएंगे। समूचे लोकसभा क्षेत्र को 16 जोन व 126 सेक्टर में बांटकर चुनाव की तैयारियां की गई हैं। चार जून को मतगणना होगी। लगभग 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का वेबकास्टिंग कराई जाएगी। 

बस्ती में कहां कितने हैं मतदाता

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के अनुसार 61-बस्ती लोकसभा क्षेत्र में 307 हर्रैया, 308 कप्तानगंज, 309 रूधौली, 310 बस्ती सदर, 311 महादेवा (सुरक्षित) विधानसभा सीट शामिल है। जिले में कुल 1482 मतदान केंद्र तथा 2151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 18 लाख 90 हजार 356 मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 5 हजार 201 पुरुष, 8 लाख 85 हजार 57 महिला तथा 98 अन्य मतदाता हैं। वहीं, 15 हजार 256 दिव्यांग मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के 12 हजार 98 मतदाता बस्ती लोकसभा क्षेत्र में हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के 19,529 मतदाता है। 1930 सर्विस मतदाता हैं। जनपद का जेंडर रेसियों 880 है तथा ईपी प्रतिशत 63.73 है।

57 फीसदी मतदान हुआ था 2019 में 

2019 के लोकसभा चुनाव में बस्ती में करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेष प्रयास किए गए हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 49 हजार प्रवासी नागरिक भी हैं, जो कामकाज के सिलसिले में बाहर रहते हैं। जिन्हें मतदान के लिए बुलाने को पोस्ट कार्ड भेजा गया है। 

Post a Comment

0 Comments