Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || सपा के राम प्रसाद चौधरी को बस्ती लोकसभा सीट से बड़ी जीत || हैट्रिक लगाने में हरीश द्विवेदी नाकाम

basti-news-big-news-from-basti-ram-prasad-choudhary-gets-big-victory-from-basti-loksabha-seat-harish-dwivedi-failed-to-score-hat-trick
बस्ती लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद राम प्रसाद चौधरी को प्रमाण पत्र देते जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी

Basti Loksabha Election 2024 Result || उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी बस्ती लोकसभा सीट से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थी। इसके पीछे हरीश द्विवेदी को अपनी लोकप्रियता और प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं की रैलियों से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन, बस्ती की जनता ने राम प्रसाद चौधरी को अपना सांसद चुनकर हरीश द्विवेदी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया है। समाजवादी पार्टी खेमे और कांग्रेस के दफ्तर पर जहां जश्न का माहौल है। वहीं, भाजपा कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

बीच मतगणना से ही जाने लगे भाजपा के मतगणना एजेंट

बता दें कि, मतगणना शुरू होने के बाद पहले राउंड से ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी ने जो बढ़त हासिल की वह अंतिम चरण तक बनाए रखी। बीच में एक चरण में हरीश द्विवेदी कुछ वोट से आगे निकले। लेकिन, अगले ही चक्र की मतगणना में वह फिर से पीछे नजर आने लगे। ऐसे में राउंड द राउंड हरीश द्विवेदी को मिल रही करारी हार से मतगणना एजेंटों का हौसला टूटने लगा और वह बीच मतगणना से ही निकल कर जाने लगे।

विधानसभा क्षेत्रों में बदलते रहे आंकड़े

विधानसभा क्षेत्र हर्रैया

राम प्रसाद चौधरी (सपा) 96329

लवकुश पटेल (सपा) 15326

हरीश द्विवेदी (भाजपा) 99133

कुल 2814 मतों से भाजपा आगे रही।


विधानसभा क्षेत्र कप्तानगंज

राम प्रसाद चौधरी (सपा) 109245

लवकुश पटेल (सपा) 20854

हरीश द्विवेदी (भाजपा) 76806

कुल 32439 मतों से सपा आगे रही।


विधानसभा क्षेत्र रुधौली

राम प्रसाद चौधरी (सपा) 115555

लवकुश पटेल (सपा) 20851

हरीश द्विवेदी (भाजपा) 91359

कुल 24196 मतों से सपा आगे रही।


विधानसभा क्षेत्र बस्ती सदर

राम प्रसाद चौधरी (सपा) 100020

लवकुश पटेल (सपा) 23099

हरीश द्विवेदी (भाजपा) 80271

कुल 19749 मतों से सपा आगे रही।


विधानसभा क्षेत्र महादेवा

राम प्रसाद चौधरी (सपा) 102338

लवकुश पटेल (सपा) 22688

हरीश द्विवेदी (भाजपा) 77035

कुल 25303 मतों से सपा आगे रही।

Post a Comment

0 Comments