Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || 29 जून को शहर के इन इलाकों में 5 घंटे नहीं मिलेगी बिजली || अभी से कर लें पानी आदि का इंतजाम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-no-electricity-for-5-hours-these-areas-city-june-29-make-arrangements-for-water
Basti News || 29 जून को शहर के इन इलाकों में 5 घंटे नहीं मिलेगी बिजली || अभी से कर लें पानी आदि का इंतजाम

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बस्ती शहर के कुछ इलाकों में 29 जून 2024 को 5 घंटे बिजली गुल रहेगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बताया गया है कि बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधी नगर से पोषित 11 केवी एसबीआई व आवास विकास कालोनी फीडर  से जुड़े क्षेत्रों में 29 जून 24 को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन इलाकों में रहेगा पॉवर कट

यूपीपीसीएल के अधिकारियों ने बताया है कि पक्के, आवास विकास कालोनी, रामेश्वरपुरी, बैरिहवां के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं से यह अपील की गई है से समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।

इस वजह से गुल रहेगी बिजली

बता दें कि, इस समय कंपनी बाग से बड़ेबन तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। पौने दो किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोरलेन किया जा रहा है। इसके दायरे में कई पेड़ आ रहे हैं और पुराने बिजली के खंभे को भी हटाया जाना है। इस वजह से विद्युत आपूर्ति बंद करने सड़क निर्माण से जुड़े जरूरी कार्य किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments