Comments

6/recent/ticker-posts

यूपी में छा गया मानसून || इन जिलों में अच्छी बारिश के आसार || भीषण गर्मी की हो गई विदाई || सुहाने मौसम का दौर शुरू

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
monsoon-prevails-up-chances-good-rain-these-districts-farewell-scorching-heat-period-pleasant-weather-begins
यूपी में छा गया मानसून || इन जिलों में अच्छी बारिश के आसार || भीषण गर्मी की हो गई विदाई || सुहाने मौसम का दौर शुरू

Up Monsoon Update || Up Rain Alert || समूचे उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना हो चुका है।।मानसून ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से कवर कर लिया है। जिले-जिले और जगह-जगह बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। जिसकी वजह से मौसम बेहद खुशनुमा और सुहाना हो गया है। अच्छी खबर यह है कि आने वाले तीन से चार दिनों में मानसून झूम के बरस सकते हैं। वहीं, खेती किसानी का काम भी अब जोर पकड़ लिया है। पूर्वांचल समेत समूचे उत्तर प्रदेश में किसान इन दोनों धान की रोपाई करने में जुट गए हैं। जिन स्थानों पर अभी खेतों में पानी नहीं भरा है। वहां निजी साधनों से पानी भरकर इस उम्मीद में धान की रोपाई कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम उनके यहां भी बारिश लेकर आएगा।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन से चार दिनों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद जताई गई है। इसमें पूर्वांचल के कई जिले शामिल हैं। हालांकि पूर्वांचल में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। तापमान 32 से 36 डिग्री के बीच बना हुआ है। इस वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है। लेकिन आने वाले तीन से चार दिनों में बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, महराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी समेत कई जिलों में बारिश का क्रम जारी रह सकता है। इन जिलों में आने वाले दिनों में वज्रपात या बिजली कड़कने की संभावना जताते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।

धान की रोपाई के लिए अनुकूल स्थितियां

जैसा की पुराने बुजुर्ग लोगों ने कहा है कि "धान, पान और केला यह तीनों पानी के चेला" यानी कि धान पान और केले की फसल के लिए अच्छी बरसात का होना बेहद जरूरी है। वहीं, इस बार भारतीय मौसम विभाग की ओर से भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में मौसम का जो अब तक का संकेत है, उससे माना जा रहा है कि इस बार धान की पैदावार अच्छी हो सकती है। इससे किसान भी अनभिज्ञ नहीं है। इसीलिए वह इन दिनों धान की रोपाई करने में जुट गए हैं। हालांकि बारिश न होने की स्थिति में धान की फसल में लागत बढ़ जाती है। ऐसे में तमाम किसान धान की रोपाई ही नहीं करते। लेकिन इस बार अक्सर धान की रोपाई न करने वाले किसान भी खेतों में धान की बेहन लेकर इसकी रोपाई में जुटे हुए।

बस्ती, महराजगंज को लेकर अलर्ट

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का कई वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। जून में जितनी बारिश इस बार दिल्ली में हुई है। उतनी बारिश सन 1933 में दर्ज की गई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी इस बार मानसून समय से दस्तक दे चुका है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के जिन क्षेत्रों में मानसून अभी तक नहीं पहुंचा है। वहां शनिवार तक मानसून छा सकता है और इसके बाद वहां भी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इन सबके बीच बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में झमाझम के बाद मानसून ने यूपी में अलीगढ़, कानपुर, जौनपुर, गोंडा, गाजीपुर, खीरी, मुरादाबाद में बरसात की। 

Post a Comment

0 Comments