![]() |
बस्ती में हर्षोल्लास के मनाई गई आजादी की 78वीं वर्षगांठ || डीएम व एसपी ने किया ध्वजारोहण |
Basti News || भारतवर्ष का स्वतंत्रता दिवस बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर खुशी का इजहार किया। डीएम व एसपी ने ध्वजारोहण किया। सुबह के समय तमाम स्कूलों के बच्चों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद नागरिकों को भी याद किया। सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया।
कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण
बस्ती के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान व अन्य अधिकारी कर्मचारी रहे। वहीं, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस लाइन में और अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों की ओर से ड्रेस कंपटीशन में भी हिस्सा लिया गया। बच्चे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। इसके साथ ही वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में कुर्बानी देने वाले नागरिकों को याद कर आजादी के महत्व को समझाया।
एसपी ने किया माल्यार्पण
78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी की ओर से जनपद बस्ती के सिविल लाइन्स स्थित फव्वारा तिराहे पर मौजूद नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आवास पर ध्वजारोहण कर शपथ दिलाते हुए मिष्ठान्न वितरण किया गया। 15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी आवास पर पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा ध्वजारोहण करते हुए मौजूद अधिकारी व कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई। इसके बाद समस्त स्टाफ को मिष्ठान वितरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
0 Comments