Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || नकली सोना रख एक करोड़ से अधिक की ठगी का आरोपी कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार

basti-news-manager-accused-cheating-more-than-one-crore-by-keeping-fake-gold-arrested
Basti News || नकली सोना रख एक करोड़ से अधिक की ठगी का आरोपी कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती पुलिस ने नकली सोना रखकर एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोपी एक कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। बीते मई महीने में ठगी का यह मामला प्रकाश में आने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी मैनेजर कर विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपी को अंबेडकर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है। 

नकली सोना रखकर पास कर देता था लोन

सीओ सदर ने बताया कि आरोपी कंपनी की बस्ती शाखा का शाखा प्रबंधक था। उस पर आरोप है कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नकली सोना कंपनी में रखकर लोन पास करा देता था। मामला प्रकाश में आने के बाद उसके विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की पहचान जयशंकर पांडेय (40) पुत्र फूलचंद पांडेय निवासी अमोल बुजुर्ग पोस्ट दुल्लहपुर थाना कटका जिला अंबेडकर नगर के रूप में हुई है।उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे
  • उपनिरीक्षक देवव्रत शर्मा थाना कोतवाली जनपद बस्ती
  • उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती
  • उप निरीक्षक अयूब खान थाना कोतवाली जनपद बस्ती
  • हेड कांस्टेबल राममिलन यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती
  • कांस्टेबल प्रकाश यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती
  • कांस्टेबल शेरू चौहान थाना कोतवाली जनपद बस्ती


Post a Comment

2 Comments

  1. Aadaa sun ke aaya he writer, Muthoot Finance Nahi, Muthoot Fincorp he.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete