![]() |
RG Kar Hospital Case: बस्ती में छात्र छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन |
Basti News || कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ भी घटना के विरोध में बस्ती में भी छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को शहर के एपीएन पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। छात्र नेता प्रशांत पांडेय एवं शिवेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि कोलकाता की घटना के मामले में दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जानी चाहिए। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना न होने पाए। डॉक्टरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए।
कोलकाता की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
छात्र नेता प्रशांत पांडेय व अर्पित पाठक ने कहा कि कोलकाता में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई घटना समाज के लिए कलंक हैं। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध है। इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। छात्र नेताओं ने यह भी मांग की इस मामले में जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा का ऐलान किया जाना चाहिए। साथ ही मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थाओं में महिला प्रशिक्षु व छात्राओं के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न होने पाए।
यह रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में आदित्य सिंह, पवन गुप्ता, अर्पित पाठक, उमाशंकर त्रिपाठी समेत अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
0 Comments