![]() |
यूपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट || बस्ती मंडल के तीनों जिलों में होगी झमाझम बारिश || IMD ने जारी किया येलो अलर्ट |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में कहीं लगातार तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस वजह से मौसम तो सुहाना हो गया है और उमस भरी गर्मी से भी राहत मिल गई है। लेकिन कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। नदी नाले उफान पर हैं। हालांकि खेती किसानी के लिए यह बारिश अच्छी मानी जा रही है। वहीं, इन सब के बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में शनिवार को अच्छी बरसात होने की उम्मीद जताई गई है। इसमें बस्ती मंडल के तीनों जिले बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर शामिल हैं।
यूपी के इन 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से 17 अगस्त 2024 के लिए बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बिजनौर, अंबेडकर नगर, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बरेली और आसपास के जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें।
पूर्वांचल में मौसम हुआ खुशनुमा
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं, किसानों के चेहरे पर भी रौनक दिख रही है। दरअसल धान की फसल के लिए इन दिनों हो रही बारिश अमृत के समान है। हालांकि शुरुआती दिनों में मानसून रूठ सा गया था। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो चुका है और तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से धान के खेतों में लबालब पानी भरने लगा है। जो धान की फसल के लिए काफी बेहतर माना जाता है। ऐसे में उम्मीद यह भी है कि इस बार धान की फसल का उत्पादन गत वर्षों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में आ सकता है। हालांकि जिन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। वहां धान की फसल को नुकसान पहुंचने का भी खतरा हो सकता है।
0 Comments