![]() |
Up News || यूपी में 7 पीपीएस अफसरों का तबादला || पीएसी गोरखपुर से बस्ती भेजे गए डिप्टी एसपी संजय सिंह |
Seven PPS officers transferred || उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे शनिवार को पीपीएस यानी प्रांतीय पुलिस सेवा के 7 अफसरों का तबादला कर दिया गया। यूपी के डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार पीएसी गोरखपुर में तैनात रहे डिप्टी एसपी संजय सिंह को बस्ती जिले में नई तैनाती दी गई है।
शनिवार देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट
उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय की ओर से शनिवार देर रात पीपीएस अफसर के तबादले की सूची जारी कर दी गई। जिसके अनुसार गाजियाबाद कमिश्नरेट में कार्यरत सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह को गोरखपुर जनपद भेजा गया। डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद में नई तैनाती दी गई है। डिप्टी एसपी दरवेश कुमार को सिद्धार्थनगर से गोरखपुर भेज दिया गया। वहीं, गोरखपुर में तैनात रहे नितिन तनेजा को वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) के पद पर तैनात किया गया। रेलवे मुरादाबाद में तैनात देवी दयाल को गोरखपुर में डिप्टी एसपी एलआईयू के पद पर नई तैनाती दी गई है। जबकि, पीटीसी सीतापुर में तैनात रहे अनिल कुमार वर्मा को रेलवे मुरादाबाद में नई तैनाती दी गई है।
0 Comments