Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में एक साथ मनाया गया 42 बच्चियों का बर्थडे || केक भी कटा और उपहार भी खूब मिले

basti-news-birthday-42-girls-celebrated-together-basti-cake-cut-many-gifts-received
Basti News || बस्ती में एक साथ मनाया गया 42 बच्चियों का बर्थडे || केक भी कटा और उपहार भी खूब मिले

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला मुख्यालय स्थित वीरांगना रानी तलाश कुंवरि राजकीय जिला महिला चिकित्सालय में शनिवार को रौनक देखने लायक थी। यहां शनिवार को एक साथ 42 बच्चियों का जन्मदिन मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की मौजूदगी में केक भी काटा गया। बच्चियों को इस मौके पर ढेर सारे उपहार भी मिले।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीय महिला चिकित्साल्य में स्थित वन स्टॉप सेन्टर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की ओर से जिला चिकित्सालय में पैदा हुई कुल 42 बच्चियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इसके बाद बच्चियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए उपहार के रूप में बेबी किट, कपड़ा, मिठाई, कम्बल, तौलिया, जैतून का तेल आदि सामान देकर सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत 3 बच्चियों को एफडीआर वितरित किया गया, जिसमें दो बच्चियों को 3-3 लाख एवं एक बच्ची को 7 लाख का एफडीआर दिया गया।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुनीता सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार आदि समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments