![]() |
Basti News || ओलम्पियाड में जोनल लेवल पर बेहतर करने वाले मेधावी पुरस्कृत |
Basti News || भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एंव सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा आयोजित सीएससी ओलम्पियाड 4.0 में उत्तीर्ण विभिन्न विद्यालयों के 34 मेधावियों को सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राहुल सिंह द्वारा मिश्रौलिया स्टेट स्थित ग्रीन वैली एकेडमी में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी उत्तीर्ण मेधावियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी एकेडमी प्रतिवर्ष छात्र व छात्राओं के अभिरुचि के विषय अनुसार जिला, प्रदेश व नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता का आयोजन कराती है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रमाण पत्र, मेडल के अतिरिक्त नकद पुरस्कार की व्यवस्था है। आवेदन से लेकर परीक्षा, परीक्षा परिणाम तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया आनलाइन मोड की है। जिससे परीक्षा की शुचिता और पवित्रता बनी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राहुल सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संचालन शिव कुमार ने किया तथा सभी आगन्तुकों के प्रति आभार डा अजीत प्रताप सिंह ने किया सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से सिद्धार्थ सिंह, आभास चौधरी, आभास चौधरी, दीप नारायण सिंह, अभ्युदय सिंह, अधीरा, आयुष पाल, रेयांश सिंह अराध्या गौतम, अर्पित पाण्डेय, जयश कुमार आदि रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
0 Comments