![]() |
Basti Good News || बस्ती के वालीबॉल स्पेशर हिमेश गौड़ का अग्निवीर में हुआ चयन |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले के हिमेश गौड़ का चयन अग्निवीर योजना में हुआ है। हिमेश की उपलब्धि पर अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी व अन्य स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय बस्ती के क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जनपद बस्ती अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम बस्ती में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हिमेश गौड़ पुत्र हृदय राम गौड़ निवासी महरीपुर ने वर्ष 2024 में आई अग्निवीर आर्मी जीडी में अपना नामांकन कराया था। जिसकी लिखित परीक्षा अप्रैल और मई माह में हुई। परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डोगरा रेजीमेंटल सेंटर फैजाबाद में शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण किया। जिसका अंतिम परिणाम सितंबर में आया। इसमें हिमेश आर्मी अग्निवीर में चयनित हुए। हिमेश वॉलीबॉल स्पेशर के रूप में खेलते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर समस्त प्रशिक्षकों सहित वॉलीबॉल के खिलाड़ियों शहनवाज, राहुल, विनोद आदि ने खुशी जाहिर की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
0 Comments