![]() |
Basti News || छात्रा ने सरयू नदी में लगाई छलांग || तलाश जारी |
Basti News || उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के माझा खुर्द घाट के पास एक छात्रा ने सरयू नदी में छलांग लगा दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है। गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। पूरे दिन छात्रा की तलाश की गई, लेकिन छात्रा का कहीं पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि छात्रा की पहचान हो चुकी है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि छात्रा ने यब कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस मामले में विस्तृत जानकारी जुटा जा रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है छात्रा ने शुक्रवार सुबह नदी में छलांग लगाई, लेकिन उसके घर वालों को इस बात की खबर तब लगी, जब वह शाम को घर नहीं पहुंची। तब छात्रा की तलाश हुई। इस दौरान छात्रा नदी में छलांग लगाने से पहले अपना बैग घाट पर ही छोड़ दी थी। जिससे उसके भाई ने छात्रा की पहचान की, जिसके बाद उसके घर में यह बात पता चली।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
0 Comments