Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती में इस दिन से शुरू होगी झमाझम बारिश || 3 से 4 दिन झूम से बरसेंगे बदरा || फिर दस्तक देने लगेगी ठंड

heavy-rain-start-basti-from-this-day-rain-heavily-for-3-4-days-cold-start-knocking-again
बस्ती में इस दिन से शुरू होगी झमाझम बारिश || 3 से 4 दिन झूम से बरसेंगे बदरा || फिर दस्तक देने लगेगी ठंड 

Up Rain Alert || Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में मानसून विदाई लेने के दौर में आ चुका है। लेकिन अभी भी उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की बात करें तो यहां सितंबर के आखिरी सप्ताह में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान भारी बारिश होने की उम्मीद है। लेकिन अभी इसमें 3 से 4 दिन का वक्त है। ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम क्या करवट लेता है। आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन एक बात तय है कि अगर 25 सितंबर से बारिश शुरू होती है और 3 से 4 दिन तक झमाझम बारिश होती है। तो इसके बाद मौसम साफ होने के स्थिति में ठंड का दौर भी धीरे-धीरे दस्तक देने लगेगा। यही वजह है कि मौसम विज्ञानी इस बात की तस्दीक अभी से करने लगे हैं कि इस बार विगत वर्षों की अपेक्षा जल्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

इस शुक्रवार यानी 20 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की सुबह का नजारा देख लोग हैरान रह गए। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि इस समय कोहरा पड़ रहा है। जबकि आम तौर पर सितंबर तो क्या अक्टूबर और नवंबर के महीने में भी कोहरा नहीं पड़ता है। इस कदर तो कतई नहीं पड़ता कि विजिबिलिटी पर उसका असर पड़े। लेकिन शुक्रवार को इटावा जिले में कोहरा पड़ने के पीछे मौसम विज्ञानियों का मानना है कि यह मौसम में बदलाव का संकेत हो सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार ठंड कुछ जल्दी दस्तक दे सकती है। यही नहीं ठंड जल्दी दस्तक देगी और आशंका यह भी जताई जा रही है कि इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इस वजह से मौसम वैज्ञानिक भी चिंतित हैं। फिलहाल ठंड आने में अभी थोड़ा वक्त है। ऐसे में अभी यह देखने वाली बात होगी कि अगले 1 से 2 महीने के भीतर मौसम का क्या रुख रहने वाला है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N

धान की फसल के लिए अच्छी हो सकती है ठंड

कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि ठंड का मौसम फसलों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, धान की फसल के लिए ठंड का मौसम तो वैसे भी अच्छा माना जाता है। किसानों का भी मानना है की ठंड के मौसम में धान की बालियां अच्छी तरह से विकास करती हैं। ऐसे में अगर ठंड थोड़ा ज्यादा समय से पहले पड़ने लगती है। तो यह धान की फसल के लिए अच्छा साबित हो सकता है। हालांकि उत्तर प्रदेश के बस्ती समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश ने कई बार किसानों की परीक्षा ली। अगस्त के महीने में बारिश कम होने की वजह से अक्सर किसान चिंतित नजर आने लगे। जिसकी वजह से उन्हें उम्मीद होने लगी थी कि इस बार धान की फसल की पैदावार प्रभावित हो सकती है। लेकिन अब एक बार फिर यह उम्मीद बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में मौसम धान की फसल के लिए अनुकूल हो सकता है। फिलहाल अभी इसमें थोड़ा वक्त है। यह देखने वाली बात होगी कि अगले 15 से 20 दिनों के भीतर मौसम का क्या रुख रहने वाला है। फिलहाल अभी बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में बारिश होने के बाद ठंड की स्थिति होने पर धान की फसल पर होने वाले असर का आकलन किया जा सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments