![]() |
Basti News || अचानक देर रात हर्रैया थाने पहुंचे एएसपी || जानें क्यों |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह रविवार देर रात अचानक हर्रैया थाने पहुंच गए। हर्रैया थाने पहुंचने का उनका उद्देश्य थाने का आकस्मिक निरीक्षण करना था। निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ हर्रैया, प्रभारी निरीक्षक व अन्य स्टॉफ के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों को लेकर रणनीति तैयार की। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
थाना हर्रैया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह की ओर से थाना हर्रैया का रविवार देर रात आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मेस, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क को बारीकी से देखा। इसके साथ ही परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव के लिए संबंधित को निर्देशित भी किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने हर्रैया थाना में लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं, अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा भी की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
0 Comments