![]() |
आपके लिए जरूरी है यातायात के नियमों का पालन...|| ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों से क्यों कहा ऐसा |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार को यातायात पुलिस ने सड़क किनारे फल आदि का ठेला लगाने वाले और ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। सभी से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। वहीं, सड़क के फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों से कहा कि अगर आप सड़क पर अतिक्रमण कर लेंगे। तो लोग पैदल कैसे चलेंगे। इससे लोगों को परेशानी होगी और हमें भी कार्रवाई करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
यह दिए निर्देश, अनिवार्य तौर पर पालन करने की हिदायत
यह अभियान क्षेत्राधिकारी यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी की पर्यवेक्षण में चलाया गया। जानकारी के अनुसार यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी रविवार को शहर के अतिव्यस्ततम शास्त्री चौराहा पहुंचे। यहां यहां पहले चौराहे के आसपास सड़क के फुटपाथ पर फल आदि का ठेला लगाने वालों को हटाया गया और उन्हें दोबारा सड़क की पटरी या फुटपाथ पर ठेला न लगाने की हिदायत दी गई। कहा गया कि अगर वह दोबारा ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ऑटो चालकों को भी दी गई हिदायत
यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने शास्त्री चौक चौराहे पर ही ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। ऑटो चालकों को इकट्ठा कर उन्हें समझाया कि ऑटो चालकों के पास लाइसेंस होना बहुत ही जरूरी है। यह भी कहा कि सड़क के बीच में सवारी उतारने व चढ़ाने से बचें। हिदायत दी कि सवारी को रोड से हटकर उतारें और बैठाएं। कहा कि अगर वह इन बातों का ध्यान रखेंगे तो यातायात व्यवस्था बनी रहेगी। और सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों और लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। साथ ही दुर्घटना होने की संभावना भी कम हो जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
0 Comments