Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती में आज का मौसम || दिन में झुलसाएगी धूप || शाम को मिलेगी राहत || तापमान में लगा रहेगा उतार चढ़ाव

basti-todays-weather-sun-scorch-you-during-day-relief-evening-fluctuations-temperature
बस्ती में आज का मौसम || दिन में झुलसाएगी धूप || शाम को मिलेगी राहत || तापमान में लगा रहेगा उतार चढ़ाव 

Basti News || Basti ka Mausam || Up Ka Mausam || Basti Weather Update Today || Purvanchal Weather Update || Uttar Pradesh weather Today || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार का मौसम एक बार फिर बदलने की दिशा में कदम बढ़ाता दिखेगा। हालांकि ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। लेकिन अभी तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते हालात समझ से परे बने हुए हैं। मंगलवार यानी 29 अक्टूबर 2024 के मौसम की बात करें तो दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में एक बात तो तय हैं कि दिन के समय धूप लोगों की खूब परीक्षा लेगा। झुलसा देने वाली धूप इस बात का अहसास कराएगी कि गर्मी का मौसम अभी पूरी तरह से गया नहीं है। हालांकि शाम ढलते ही तापमान में गिरावट होगी और भोर तक न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी, जल्द यहां भी दिखेगा असर

पर्वतीय इलाकों में जल्द ही बर्फबारी शुरू हो सकती है। उत्तर हिमालयी क्षेत्र के हिमाचल प्रदेश में 29 अक्टूबर से कुछ इलाकों में भी बर्फ गिरनी शुरू हो सकती है। इसका असर तुरंत तो नहीं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में भी देखने को मिल सकता है। दरअसल पहाड़ों में बर्फबारी होने का असर मैदानी इलाके के मौसम पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होती है तो उधर से आने वाली हवाओं के चलते उत्तर भारत में भी तापमान में गिरावट होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत खासकर उत्तर प्रदेश में ठंड का मौसम अंगड़ाई ले सकता है।

तापमान में उतार चढ़ाव अभी जारी रहेगा

उत्तर प्रदेश में ठंड का मौसम भले ही आ गया हो। लेकिन अभी दिन का तापमान पसीने छुड़ा रहा है। ऐसे में अभी कम से कम 15 दिनों के बाद ही ठंड का मौसम पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना बन रही है। ऐसे हालात में अभी दिन का मौसम गर्म और रात का मौसम खुशनुमा बना रहेगा। तापमान में यह उतार चढ़ाव अभी आने वाले एक पखवाड़े तक जारी रह सकता है। इसके बाद ही दिन के तापमान में स्थायी तौर पर गिरावट होगी और न्यूनतम तापमान भी नीचे आएगा। इसका असर कड़ाके की ठंड और कोहरे के रूप में आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। पूरी तरह से ठंड के सक्रिय होने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments