Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || एसपी ने परिवार के साथ इस "परिवार" के संग मनाई दीवाली || अब लोग कर रहे तारीफ

basti-news-sp-celebrated-diwali-with-family-now-people-praising
Basti News || एसपी ने परिवार के साथ इस "परिवार" के संग मनाई दीवाली || अब लोग कर रहे तारीफ

Basti News || पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी की ओर सपरिवार दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर वृद्धाश्रम बनकटा में जाकर उपहार स्वरुप फल-मिष्ठान, मिट्टी के दीये आदि देकर दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी की ओर से सपरिवार, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर के साथ दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर वृद्धाश्रम बनकटा थाना कोतवाली जनपद बस्ती में जाकर समस्त वृद्ध जनों से उनके स्वास्थ्य, समस्याओं के संबंध में वार्ता कर उपहार स्वरुप फल-मिष्ठान, मोमबत्ती, मिट्टी के दीये, पटाखा आदि देकर दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही दीप जलाकर उनके साथ दीपावली मनाई गई। जिससे वृद्धाश्रम में मौजूद समस्त बुजुर्ग जनों की ओर से प्रसन्नता जाहिर की गई

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती, वृद्धाश्रम के संचालक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments