Comments

6/recent/ticker-posts

अयोध्या में दीपोत्सव 2024 || अयोध्या की ओर जाने से पहले देख लें यातायात डाइवर्जन प्लान || नहीं होगी असुविधा

deepotsav-2024-ayodhya-before-going-towards-ayodhya-check-traffic-diversion-plan
अयोध्या में दीपोत्सव 2024 || अयोध्या की ओर जाने से पहले देख लें यातायात डाइवर्जन प्लान || नहीं होगी असुविधा

Ayodhya Deepotsav 2024 || Route Diversion Plan in Ayodhya || भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही है। इस बार का दीपोत्सव कई महीने में खास होने वाला है। इस दीपोत्सव कार्यक्रम को देखने के लिए देशभर से राम भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अयोध्या को भीड़ से बचाने और कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने के उद्देश्य से गोरखपुर लखनऊ नेशनल हाईवे 28 पर यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर 29 अक्टूबर 2024 की रात 12 बजे से 31 अक्टूबर 2024 के दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। ऐसे में अगर आप लखनऊ, गोरखपुर या गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले जिलों से अयोध्या की ओर जाने की सोच रहे हैं, तो यातायात डायवर्जन प्लान पर एक नजर जरूर डाल लें।

यह है यातायात डाइवर्जन प्लान

  • राजधानी लखनऊ की तरफ से अयोध्या होकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरेैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • गोण्डा, बलरामपुर से अयोध्या होकर लखनऊ, बाराबंकी की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
  • प्रयागराज, सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा।
  • रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
  • आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डाइवर्ट किया जाएगा।
  • गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा।
  • बहराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे। क्योंकि रामनगर बाराबंकी में स्थित मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का गुजरना इससे प्रतिबंधित है।
  • आवश्यक सेवाओं एवं एम्बुलेंस वाहनों के लिए डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments