Comments

6/recent/ticker-posts

दीवाली विद माय भारत || बच्चों ने सीखी यातायात संचालन की बारीकियां || दीपावली पर बस्ती शहर में काम आएगा उनका यह हुनर

diwali-with-my-bharat-children-learned-traffic-management-skill-his-useful-basti-city-diwali
दीवाली विद माय भारत || बच्चों ने सीखी यातायात संचालन की बारीकियां || दीपावली पर बस्ती शहर में काम आएगा उनका यह हुनर

Basti News || बस्ती शहर के कंपनी बाग चौराहे पर यूथ माय भारत के बच्चों को यातायात संचालन के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही जीआईसी में पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान भी चिन्हित किया गया।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेशों के क्रम में यूथ माय भारत के बच्चों व जीआईसी में पार्किंग के संबंध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी की अध्यक्षता में कंपनी बाग चौराहे पर "दिवाली विद माय भारत" 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक चल रहे फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत बच्चों को यातायात नियमों से यातायात संचालन के बारे में बताया गया। साथ ही जीआईसी परिसर में लगे पटाखा की दुकानों के अतिरिक्त बचे जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था के लिए चिन्हित कर बैरिकेडिंग की गई।

Post a Comment

0 Comments