![]() |
महाकुंभ प्रयागराज 2025 का लोगो जारी || कब से लग रहा महाकुंभ प्रयागराज || महाकुंभ प्रयागराज 2025 |
Mahakumbh Prayagraj 2025 || Basti News || महाकुंभ प्रयागराज 2025 का लोगो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी कर दिया गया है। महाकुंभ प्रयागराज 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की ओर से बताया गया कि महाकुंभ प्रयागराज एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है। इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन प्रयागराज में होगा। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि महाकुंभ प्रयागराज 2025 का लोगो शासन स्तर से जारी कर दिया गया है। शासन की ओर से जारी लोगो का सभी सरकारी वेबसाइट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी सरकारी कार्यक्रमों, व्यावसायिक एवं सरकारी विज्ञापनों, प्रदेश सरकार के विकास एवं अन्य योजनाओं के साथ-साथ सरकारी पत्राचार एवं स्टेशनरी आदि में महाकुंभ प्रयागराज 2025 के लोगो का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाएगा।
0 Comments