Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || जिलाधिकारी ने खाई एमडीए की दवा || जनपदवासियों से दवा सेवन की अपील

Basti News || जिलाधिकारी ने खाई एमडीए की दवा || जनपदवासियों से दवा सेवन की अपील

basti-news-district-magistrate-took-mda-medicine-appeal-district-residents-take-medicine
Basti News || जिलाधिकारी ने खाई एमडीए की दवा || जनपदवासियों से दवा सेवन की अपील

Basti News || फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को एमडीए की दवा खिलाई। जिलाधिकारी ने स्वयं दवा सेवन कर पूरे जनपद के नागरिकों से अपील की कि सभी लोग निडर होकर इस दवा का सेवन करें और इस बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर और जीवनभर कष्ट देने वाली बीमारी है, जिसकी रोकथाम केवल एमडीए दवा से संभव है। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में हर घर तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि “जनपद का कोई भी परिवार इस अभियान से वंचित न रहे, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी नागरिक एमडीए की दवा जरूर खाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।”

इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी चंद्र मोहन मल्होत्रा, बायोलॉजिस्ट एके दुबे, एसएलटी राम नयन, सीनियर मलेरिया अधिकारी ज्योति सिंह तथा जिला समन्वयक शहरी स्वास्थ्य सचिन चौरसिया सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments