Dream 11 पर 49 रुपये वाले कांटेस्ट में नो एंट्री || लाखों लोगों का टूट करोड़पति बनने का 'सपना' || अब मिलेगी फ्री में एंट्री
![]() |
Dream 11 पर बंद हुआ 49 रुपये में करोड़पति बनने का 'सपना' || पेड कांटेस्ट बंद |
Dream 11 Gaming App || अगर आप भी ड्रीम 11 टीम बनाकर रातोंरात करोड़पति बनने का सपना देख रहे थे तो अब यह सपना टूट गया है। भारत सरकार के ऑनलाइन गेमिंग बिल (Online Gaming Bill 2025) के लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो जाने के बाद ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। ड्रीम 11 की ओर से तो शुक्रवार से ही पेड कांटेस्ट बंद कर दिया गया। रियल मनी गेम्स (Real Money Games) कारोबार जगत से जुड़ी तमाम कंपनियों में हड़कम की स्थिति है।
Dream11 के करोड़ों यूजर्स को झटका
ड्रीम 11 पर हर रोज लाखों लोग टीम लगाते थे। इसमें से कोई एक करोड़पति बन सकता था। मगर ऑनलाइन गेमिंग बिल के सदन की मंजूरी मिल जाने के बाद Dream11 ने रियल-मनी गेमिंग यूनिट को बंद करने का फैसला कर लिया है। मौजूदा समय में ड्रीम 11 प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड 28 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जिन्हें तगड़ा झटका लगा है। वहीं, अगर ड्रीम 11 की कमाई की बात करें, तो सिर्फ वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 9,600 करोड़ रुपये का रेवेव्यू आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तो 90 प्रतिशत के आसपास राजस्व ड्रीम 11 के रियल-मनी कॉन्टेस्ट से ही आता है। इसमें क्रिकेट से जुड़े गेम्स का सबसे अधिक योगदान रहा है।
अब क्या होगा
बता दें कि, Online Gaming Bill 2025 रियल मनी पेमेंट पर आधारित फैंटेसी स्पोर्ट गेम्स, पोकर और रमी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाता है। इसमें सिर्फ E-sports और सोशल गेमिंग की अनुमति शामिल हैं। तय किए गए नियमों का उल्लंघन करने पर तीन साल की जेल या 1 करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। इसे लेकर ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों में हड़कंप तो है ही। वहीं उनका कारोबार भी सिमटने का खतरा बढ़ गया है।
अब पैसे बर्बाद नहीं कर पाएंगे युवा
दरअसल, ड्रीम 11 फैंटेसी एप पर 49 रूपये की एंट्री से एक करोड़ रुपये का कांटेस्ट खेला जाता रहा है। इसमें हर दिन लाखों की संख्या में लोग पैसे लगाते रहे हैं। इसमें से कोई एक ही भाग्यशाली होता था तो पहला पुरस्कार एक करोड़ रूपये का जीत पाता था। अधिकांश के पैसे डूब जाते थे। ऐसे में इस तरह की ऑनलाइन गेमिंग एप के बंद होने से युवाओं का पैसा बर्बाद होने से भी बच जाएगा।
0 Comments