Comments

6/recent/ticker-posts

Lucknow News || राजभाषा में सरल कार्य करने के लिए ’हिन्दी शब्द सिन्धु कोश’ की सहायता लेने पर ज़ोर

Lucknow News || राजभाषा में सरल कार्य करने के लिए ’हिन्दी शब्द सिन्धु कोश’ की सहायता लेने पर ज़ोर 

lucknow-news-emphasis-taking-help-hindi-shabd-sindhu-kosh-for-doing-easy-work-official-language
Lucknow News || राजभाषा में सरल कार्य करने के लिए ’हिन्दी शब्द सिन्धु कोश’ की सहायता लेने पर ज़ोर 

Lucknow News || पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ’राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि राजभाषा में सरल कार्य करने हेतु ’हिन्दी शब्द सिन्धु कोश’ की सहायता लेने पर ज़ोर दिया। सभी अपने कार्यक्षेत्र में लगभग सभी कार्य नियमानुसार हिंदी या द्विभाषी रुप में निष्पादित कर रहे हैं। सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, हम सभी इसी तरह हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग-प्रसार में योगदान देते रहेंगे। हमें इस स्वर्ण जयंती वर्ष पर राजभाषा में कार्य करने हेतु अपनी ओर से विशेष पहल करनी है।

इसके उपरांत बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के मामले में लखनऊ मंडल का योगदान निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। हम सभी अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग कर संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन भली भांति कर रहे हैं। स्टेशनों, फील्ड यूनिटों पर कार्यरत रेलकर्मियों को राजभाषा हिन्दी में कार्य किये जाने के लिए पुरस्कृत किया जायें। आप सभी अपने विभागों से इच्छुक कार्मिकों को आयोजित होने वाली राजभाषा संबंधित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

इसके पश्चात अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डॉ. दीक्षा चौधरी द्वारा ’हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेंंशन सिस्टम (एचएमआईएस) तथा राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार द्वारा एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) बनाम यूपीएस (यूनिवर्सल पेंशन योजना) से संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिया गया।    

राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन रजनीश गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments