Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 04 december 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 04 दिसंबर 2023। जानिए 04 दिसंबर 2023 दिन सोमवार का राशिफल

Aaj ka Rashifal 04 december 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 04 दिसंबर 2023। जानिए 04 दिसंबर 2023 दिन सोमवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग जानिए मेष से लेकर मीन तक अपने राशियों का हाल


राशिफल

मेष: बचकर पार करें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां बहुत प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। चाहे आपका स्‍वास्‍थ्‍य हो, संतान हो प्रेम या शासन-सत्‍ता पक्ष हो। सब पर ध्‍यान देकर चलें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ: जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नया व्‍यापार अभी शुरू न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थ्‍िाति भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम है। गणेश जी की आराधना करें। सूर्यदेव को जल दें।

मिथुन: शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग समय रहेगा लेकिन किसी की कुछ भी नहीं चलेगी। आप सही चलते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क: मन-मस्तिष्‍क साथ नहीं देगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। अक्रामकता और डिप्रेशन से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी करीब-करीब मध्‍यम रहेगा। बचकर पार करें। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की शरण में बने रहें।

सिंह: भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी रोक दें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। घरेलू सुख बाधित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

कन्‍या: पराक्रम रंग लाएगा। कई तरह के लोग साथ निभाएंगे। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। नाक-कान-गला की कुछ परेशानी हो सकती है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला: आर्थिक कोई रिस्‍क न लें। पैसे डूब जाएंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। निवेश बिल्‍कुल न करें। कुटुम्‍बीजनों से तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। सिरदर्द, नेत्रविकार हो सकता है। प्रेम , व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक: ग्रहों का जमावड़ा लगा है। स्‍वास्‍थ्‍य ऊपर-नीचे होता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

धनु: मन परेशान रहेगा। राज सत्‍ता पक्ष से कुछ खराब स्थिति दिख रही है। अपनों से, बड़ों से उलझें नहीं। इस समय परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। बजरंग बली की आराधना करते रहें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर: आर्थिक मामले बहुत अच्‍छे से निपट जाएंगे। मन परेशान रहेगा। भ्रामक समाचार मिल सकता है। अंतत: लाभ मिलेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी ठीक रहेगी। मां काली की आराधना करते रहें।

कुंभ: कोर्ट-कचहरी में संघर्ष करना पड़ सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम गति से ठीक होगी। गणेश जी की आराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन: अपमानित होने का भय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की भी स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। भगवान भोलेनाथ की आराधना करते रहें।

ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र

मो. न . 9628203064, 8948895542

Post a Comment

0 Comments