![]() |
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || बस्ती में मतदान केंद्रों को रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां || कमिश्नर, आईजी, डीएम व एसपी की रही नजर |
Basti Up Loksabha Election 2024 || उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में 25 मई को छठें चरण का मतदान होना है। इसको लेकर बस्ती मंडी समिति परिसर में शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां एकत्रित हुईं। इसके बाद ईवीएम व अन्य आवश्यक सामान लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र को रवाना हो गईं। मंडी समिति में विधानसभा वार पंडाल बनाए गए थे। किस कर्मचारी की किस मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगी है। इसकी जानकारी के लिए एक पूछताछ केंद्र भी बनाया गया था। शुक्रवार को सभी सरकारी कर्मचारी मंडी समिति में एकत्रित हुए और पोलिंग पार्टियों के रूप अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए।
कमिश्नर, आईजी, डीएम व एसपी व अन्य अधिकारी रहे मौजूद
पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह, बस्ती रेंज के आईजी आरके भारद्वाज, बस्ती के डीएम अंद्रा वामसी, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने अधिकारियों के साथ मंडी समिति पहुंच कर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण भी किया। यहां बता दें कि, जिला प्रशासन का यह लक्ष्य है कि बस्ती में अधिक से अधिक वोटिंग परसेंटेज हो और शांतिपूर्ण तरीके से बस्ती में मतदान संपन्न हो। अधिकारियों की ओर लगातार अपील की जा रही है कि सभी लोग अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि यह हमारा अधिकार है। पहले मतदान फिर जलपान का स्लोगन कई जगह लगाया गया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि लोग अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें।
बस्ती में हैं 1482 मतदान केंद्र और 2151 बूथ
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बस्ती जिले में मतदान के लिए कुल 1482 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर पर 2151 बूथ हैं। हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में 315 मतदान केंद्र व 421 बूथ बनाए गए हैं। कप्तानगंज में 283 मतदान केंद्र व 398 बूथ, रुधौली में 336 मतदान केंद्र व 475 बूथ, बस्ती सदर में 235 मतदान केंद्र व 416 बूथ व महादेवा में 313 मतदान केंद्र व 441 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों के लिए पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तृतीय, सुरक्षा कर्मियों की रवानगी शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गई। पोलिंग पार्टियों की रवानी के लिए प्रशासन की ओर से 626 बड़े तथा 593 छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई है। चुनाव में रिजर्व कार्मिकों को मिलाकर कुल 11,750 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
16 जोनल और 126 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
बस्ती जिले में मतदान कार्मिकों के पर्यवेक्षण के लिए 126 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 16 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मंडी समिति का प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट यह अनिवार्य रूप से तय करेंगे कि 24 मई की शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंच गई हैं। पार्टियों को बूथों पर रहने आदि की व्यवस्था को भी देखा जाए, कोई कमी हो तो उसे तत्काल दूर कराया जाए। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया जाए। सभी 2151 बूथों पर फोटोग्राफी होगी। फोटोग्राफी के नोडल सीडीओ ने बताया कि फोटो को कर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
0 Comments