Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में इस दिन लगेगा रोजगार मेला || बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

basti-news-employment-fair-basti-golden-job-opportunity-unemployed-youth
Basti News || बस्ती में इस दिन लगेगा रोजगार मेला || बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों के रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व कौशल विकास मिशन बस्ती के संयुक्त तत्वावधान एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 7 सितम्बर शनिवार को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जा रहा है। 

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में प्रतिष्टित वर्धमान यार्नज एंड रोडज लिमिटेड लुधियाना (पंजाब) कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से मशीन आपरेटर पद पर भर्ती करने के लिए आ रही है। कम्पनी मे साफ सुथरे वातावरण मे विदेशी मशीनों द्वारा सिलाई का धागा बनाया जाता है।

बताया कि इस रोजगार मेले में पुरुष व महिला दोनों वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 से 12वीं तक, आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए। कार्य का विवरण प्रशिक्षण के दौरान व प्रशिक्षण के पश्चात कार्य दक्षता के अनुसार विभिन्न विभागों में मशीन पर तथा पैकिंग व चेंकिग सम्बन्धित कार्य करना होगा तथा तीन महीने बाद कारीगर बनने पर दी जाने वाली सुविधाओं मे सवेतन के साथ ही साथ पीएफ, ईएसआई, सवेतन छुट्टियां, बोनस, ग्रेच्यूटी, सामूहिक दुर्घटना, होस्टल की सुविधा व कम दर पर भोजन आदि सुविधाएं प्राप्त होंगी। बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा व आधार कार्ड, अंकपत्र, बैंक खाता के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments