![]() |
खुशखबरी || 30 हजार तक की नौकरी चाहिए || बस्ती में इस दिन लग रहे रोजगार मेला में जरूर आएं |
Basti News || अगर आप बेरोजगार हैं और अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए काफी मायने रखती है। 30000 हजार रुपये तक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए आप 24 अक्टूबर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कटरा में सुबह 10 बजे से लगने वाले रोजगार मेले में अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य गोविंद कुमार की ओर से दी गई है।
यह कंपनी दे रही है नौकरी
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य गोविंद कुमार की ओर से बताया गया है कि 24 अक्टूबर को लगने वाले रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ की ओर से योग्य युवक युवतियों का चयन किया जाएगा। इस मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटरा व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एमसीसी बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह मेला एक दिवसीय है।
यह भी पढ़ें...
50 पदों पर किया जाएगा चयन
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य की ओर से बताया गया है कि रोजगार मेला में आने वाले संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से सेल्स ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, जिला परियोजना प्रबंधक के कुल 50 पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 रुपये से लेलर 30000 रुपये तक (पद एवं योग्यतानुसार) मासिक पारिश्रमिक व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें...
योग्यता और जरूरी दस्तावेज
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य की ओर से बताया गया है कि इस रोजगार मेला में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक एवं तकनीकी प्रमाणपत्रों, पहचान पत्र, फोटो एवं बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
0 Comments