Comments

6/recent/ticker-posts

संतकबीरनगर की छात्रा ज़किया खान को जेआरएफ परीक्षा में मिला 99.84 फीसदी अंक

santkabirnagar-student-zakia-khan-got-99-percent-marks-jrf-exam
संतकबीरनगर की छात्रा ज़किया खान को जेआरएफ परीक्षा में मिला 99.84 फीसदी अंक

Santkabirnagar News || उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के बाघनगर बाजार की एक छात्रा ने जेआरएफ में 99.85 फीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर परिजन, रिश्तेदार समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

संतकबीरनगर जिले के बाघनगर बाजार निवासिनी छात्रा ज़किया खान को वर्ष 2024 की जेआरएफ परीक्षा में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जिस पर परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। बाघनगर बाजार निवासी स्व. मो. मुस्लिम ठेकेदार के पुत्र मोईज अहमद कि पुत्री ज़किया खान ने जेआरएफ परीक्षा में 99.84 पसेंटाइल स्कोर किया है।

ज़किया खान प्राथमिक स्तर से ही काफी होनहार छात्रा रही हैं। बाघनगर बाजार स्थित मुस्लिम इ. हायर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आदर्श जनता इंटर कालेज पचपेड़वा से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। इसके उपरांत बस्ती स्थित महिला डिग्री कॉलेज से बीए तथा एमए की परीक्षा उत्तीर्ण की।

यह भी पढ़ें...

Khalilabad Bahraich Railway line || यात्रीगण कृपया ध्यान दें || जानें कब से दौड़ने लगेगी खलीलाबाद बहराइच रेललाइन पर ट्रेन || तेजी से चल रहा काम

इसके उपरांत उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल तथा नेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की। स्व.मो. मुस्लिम ठेकेदार की पोती ज़किया खान की इस सफलता पर परिजन रिश्तेदार समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

यह भी पढ़ें...

Cyclone Dana Effect In UP || यूपी में पूर्वांचल के इन जिलों में दिख सकता है चक्रवाती तूफान दाना का असर || तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments