Comments

6/recent/ticker-posts

उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के लिए खुशखबरी || दो भरे सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार || जानें कब कब मुफ्त मिलेंगे भरे सिलेंडर

good-news-ujjwala-gas-connection-holders-government-give-two-filled-cylinders-free
उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के लिए खुशखबरी || दो भरे सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार || जानें कब कब मुफ्त मिलेंगे भरे सिलेंडर

Basti News || उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों को इस साल दो निशुल्क भरे हुए रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले चरण में अक्टूबर से लेकर दिसंबर महीने तक तथा दूसरे चरण में जनवरी 2025 से लेकर मार्च 2025 तक उज्जवला कनेक्शन धारकों को पूरी तरह निशुल्क सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी बस्ती के जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह की ओर से दी गई है।

बस्ती में हैं 2,07,081 उज्ज्वला के लाभार्थी

बस्ती के जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह की ओर से बताया गया कि जिले में जिला योजना के तहत 2,07,081 परिवार पंजीकृत हैं। इनमें से वह लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणित हो गए हैं। उनको नियम के अनुसार बुकिंग करने पर निशुल्क योजना का लाभ मिल पाएगा। इनकी संख्या 1,68,456 परिवार है। वहीं, 38,625 परिवार ऐसे हैं, जिनके आधार का प्रमाणीकरण नहीं हो सका है। ऐसे लाभार्थियों को पहले अपने गैस एजेंसी से संपर्क स्थापित कर आधार प्रमाणित करवाना होगा। जिसके बाद वह भी योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

कनेक्शन धारक के खाते में जाएगी सब्सिडी

जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से बताया गया है कि योजना के तहत लाभार्थी अपने स्तर से भुगतान कर रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी संबंधित कनेक्शन धारक के बैंक खाते में आयल कंपनी की ओर से भेज दी जाएगी। ऑयल कंपनी की ओर से ऐसे लाभार्थी जिनके आधार का प्रमाणन नहीं हो सका है। उनके संबंध में विशेष अभियान चलाकर संबंधित गैस एजेंसियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाना है। ऐसे लाभार्थी जिनके आधार का अभी तक प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है। उनकी सूची आयल कंपनी के विक्रय अधिकारियों की ओर से एलपीजी गैस वितरकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए एलपीजी गैस वितरक को अपने क्षेत्र के विक्रय अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर सूची प्राप्त कर उन पर कार्य प्रारंभ कर देना होगा।

यह भी पढ़ें...

Diwali 2024 || दीवाली पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान || अक्सर मूर्ति खरीदते समय अनजाने में गलती कर जाते हैं लोग

इस तरह कराया जाएगा आधार प्रमाणीकरण

जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से बताया गया कि आयल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए। गली मोहल्लों में रसोई गैस लेकर जाने वाले वाहनों पर भी बैनर लगाए जाएंगे। जिससे सभी उपभोक्ताओं को इस योजना और लाभ के बारे में तुरंत जानकारी मिल सके। योजना के सभी लाभार्थियों को फोन करके उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजकर भी उन्हें जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जिन लोगों के आधार का प्रमाणीकरण अभी तक नहीं हुआ है। उनके आधार प्रमाणीकरण का कार्य भी इस दौरान शत प्रतिशत कराया जाना है।

कब कब मिलेगा मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर

जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से बताया गया कि रसोई गैस वितरकों की ओर से उपभोक्ताओं को इसकी पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से समझाई जाएगी। बताया जाएगा कि वह बैंक में संपर्क स्थापित कर एसीटीसी करवाएंगे। जिससे की संबंधित उपभोक्ता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ डीबीसी यानी लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेंडर पर लागू नहीं होगा। यानी की एक उपभोक्ता को एक ही सिलेंडर मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 के मध्य पहला तथा दूसरा मुफ्त सिलेंडर जनवरी 2025 मार्च 2025 के बीच मिलेगा। यानी यह कहें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहले रसोई पहला मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दीपावली से पहले और दूसरा रसोई गैस सिलेंडर रिफिल होली से पहले मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अपील की गई है कि वह अपनी गैस एजेंसियों से संपर्क स्थापित कर घरेलू गैस सिलेंडर प्राप्त करें। उपभोक्ताओं से यह भी अपील की गई है जिनके आधार का प्रमाणन नहीं हो सका है। वह अपनी गैस एजेंसी से संपर्क कर अपने आधार का प्रमाणन करवा लें और निशुल्क योजना का लाभ उठाएं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments